मंगलवार, 18 मई 2021

अल्लादीन और जिन्न की नई कहानी

 अल्लादीन लोधी गार्डन में मॉर्निंग वॉक कर रहा था। अचानक हवा का एक झोंका आया और उसके साथ ही पेट्रोल की दुर्गंध।  अल्लादीन झल्लाकर मन में बोला,  सुबह-सुबह इतना प्रदूषण, गार्डन में भी साफ ऑक्सीज़न नहीं मिलती। इस प्रदूषण का कुछ करना पड़ेगा।  अचानक उसके पैर किसी चीज से टकरा गए। अल्लादीन गिरते-गिरते बचा। उसने उस चीज पर नजर डाली। अरे, यह तो कोई पुराना दिया लग रहा है। उसने दिये को हाथ में उठा लिया और उसे गौर से देखने लगा।  'बहुत पुराना लगता है। बेचने पर काफी पैसे मिल सकते है।  दिया बहुत गंदा है। जरा साफ करके देखूँ। उसने दिये को अपने रुमाल से रगड़ना शुरू किया। अचानक दिये से धुआँ निकला और एक जिन्न प्रगट हुआ और बोला 'क्या हुक्म है आका?  


जिन्न को देख अल्लादीन  घबराहट से बोला, कोई हुक्म नहीं है। तुम वापस दिये में चले जाओ। जिन्न बोला, आका बिना हुक्म की तालिम किए मैं दिये में वापस नहीं जा सकता। हुक्म तो तुम्हें देना ही पड़ेगा, जिसे पूरा करने के बाद ही मैं  दिये में वापस जा सकता हूँ। अल्लादीन अब तक संभल चुका था उसकी घबराहट दूर हो चुकी थी। उसे समझ में आ चुका था यह जिन्न अब उसका गुलाम है और वह जिन्न का मालिक। अल्लादीन जिन्न से बोला, तो यह बात है, बताओ तुम क्या-क्या कर सकते हो। जिन्न बोला, मेरे लिए कुछ भी असंभव नहीं है। जो काम  इंसान नहीं कर सकते वह सब काम मैं कर सकता हूँ।

जिन्न की बात सुन अल्लादीन ने सोचा चलो इसे सबक सिखाया जाए, वह जिन्न से बोला, एक काम करो, धरती पर से प्रदूषण का जड़ से खात्मा कर दो। चलो जल्दी करो। 

जिन्न हाथ जोड़े चुपचाप अल्लादीन के सामने खड़ा रहा। 

अल्लादीन ने उसे ताना मारते हुए कहा, क्यों, क्या हुआ, ऐसे चुपचाप क्यों खड़े हो, लगता है प्रदूषण के सामने तुम्हारी भी मिट्टी पलीद हो गयी है। मुझे पता है, इस प्रदूषण को जड़ से मिटाना तुम्हारे लिए भी संभव नहीं है। जा चुपचाप दिये में जाकर सो जा । तेरे लायक कोई काम होगा तो बता दूँगा। 

अब जिन्न से रहा नहीं गया वह बोला, आका मैं प्रदूषण को जड़ से मिटा सकता हूँ, परंतु ....

अल्लादीन ने उसकी बात काटते हुए कहा, लेकिन, किन्तु, परंतु, लगता है काम टालने के इंसानी बहाने भी तू खूब सीख चुका है। अपने आका के हुक्म की तालिम कर या साफ कह दे, तेरे बस का यह काम नहीं है। 

जिन्न बोला, आका मैं आपके हुक्म की तालिम करूंगा,  प्रदूषण की जड़ को धरती से मिटा दूँगा। जिन्न ने आंखे बंद की और एक मंत्र पढ़ा। दूसरे ही क्षण अल्लादीन सहित धरती के सारे इंसान जहन्नुम सिधार गए। 

कुछ ही समय बाद धरती से प्रदूषण का पूरी तरह खात्मा हो गया। धरती फिर से हरी भरी हो गयी। 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें