गुरुवार, 2 अक्तूबर 2014

प्याज

प्याज की खेती में किसान को हमेशा घाटा होता है,  ग्राहक की जेब कटती है. सरकार की बदलती नीतियों की वजह से (बीते ५ सालों में १७ निर्यात पर प्रतिबन्ध लगा,  कई दफा आयात कर कम ज्यादा किया) व्यापारी भी डूबते हैं, परन्तु नेता हमेशा ही हँसता है.

किसान को रुलाता है प्याज 
ग्राहक की जेब कटता है प्याज 
व्यापारी को डुबोता है प्याज 
लेकिन 
नेता को सदा हँसता है प्याज 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें