अधिकांश विज्ञापन भ्रमित करने वाले होते है, ऐसे विज्ञापनों पर भरोसा करके तूफ़ान बाईक चलाने का परिणाम
*पंछी = आत्मा (मरने के बाद आत्मा आकाश में उड़ गई. शरीर खून से लथपथ जमीन पर पड़ा रहा)
किक मारके बाईक
उसने तूफ़ान उड़ाई.
उसी समय शरीर छोड़
पंछी उड़ा आकाश में
लोग भी कहने लगे
देखो देखो पंछी उड़ रहा है.
*पंछी = आत्मा (मरने के बाद आत्मा आकाश में उड़ गई. शरीर खून से लथपथ जमीन पर पड़ा रहा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें